जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़, पांच अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Sep 2020 05:30:51 PM IST

जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़, पांच अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

- फ़ोटो

MOTIHARI : पूर्वी चम्पारण में जाली नोट के कारोबार का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को ग्रामीणों ने पांच अपराधियों को पकड़ कर सौंपा है. जिनके पास से पुलिस ने जाली साढ़े 16 हजार रुपये बरामद किये हैं.


पकड़े गये अपराधियों में दो पूर्वी चम्पारण के रघुनाथपुर गांव के निवासी हैं तो तीन पश्चिमी चम्पारण के मनुआपुल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बरामद गये जाली नोटों में पांच सौ, दो सौ, एक सौ और पचास के नोट शामिल हैं. जिन्हें ये कारोबारी असली नोटों के बीच में रखकर बाजार में चलाते थे. आपको बता दें कि तुरकौलिया चौक के पेट्रॉल पम्प के समीप ग्रामीणों ने इन कारोबारियों को पकड़ा था, जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है. 


पुलिस ने पुछताछ में कारोबारियों के करनामों को उजागर किया है. एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि जाली नोट के बड़े कारोबार का उद्भेदन किया गया है. पकड़े गये अपराधियों में दो रघुनाथपुर थाना के  और मजुराहां गांव के निवासी बताये जाते हैं. ये अपराधी असली नोट के बीच में इन जाली नोट को रखकर बाजार में खपाते थे. पुलिस नोट के आने की जगह की जांच कर रही है.