DESK : बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की टीम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करने उनके घर पहुंची है. इस वक्त आयकर विभाग के अधिकारी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा कि बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने पहले ही रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन वो पूछताछ के लिए आयकर दफ्तर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद सीधे आयकर विभाग के अफसर सीधे रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंच गए और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्तियों के मामले में बयान दर्ज करने के लिए एक आईटी टीम सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची है.रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. जिसपर अभई वाड्रा अग्रिम जमानत पर बाहर हैं.