Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर
1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Jan 2022 01:55:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने आज मीडिया से बातचीत की। अपने इस्तीफे की पेशकश के बाद आज रश्मि वर्मा पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब देती नजर आईं। रश्मि वर्मा ने कहा कि जो भी दिक्कतें थी उसे सुलझा लिया गया है। हालांकि रश्मि वर्मा ज्यादा कुछ बोलने से बचती दिखी। वही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भावना में आकर लोग ऐसा कर लेते हैं उनकी सभी समस्याएं दूर हो गयी है।
रश्मि वर्मा से जब मीडिया ने पूछा कि यदि आप इस्तीफा देती तो इसका सीधा असर सरकार पर पड़ता तब मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए रश्मि वर्मा ने कहा कि सरकार कमजोर नहीं है। इस प्रकरण से ना तो कोई दिक्कत होती और ना ही किसी तरह का असर पड़ता।
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि बीजेपी परिवार में बैठकर मामले को सुलझा लिया गया है। मुझे आश्वासन मिला है कि एक हफ्ते के भीतर सब कुछ ठीक हो जाएगा। सारी बाते हो गयी है मेरी सभी शिकायतें दूर हो गयी है। मैंने पर्सनल मैटर की वजह से यह कदम उठाया था। इसे लेकर ना तो मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है। हमने बैठकर मामले को शॉटआउट कर लिया है। वही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वह भावना में बह गयी थी।
गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले रश्मि वर्मा ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। इसे लेकर रश्मि वर्मा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखा था। रश्मि वर्मा के इस पत्र से एनडीए में हड़कंप मच गया था। बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपने पत्र में यह लिखा था कि निजी कारणों से वह इस्तीफा दे रही है। विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे को स्वीकार करने की बात कही थी।
मीडिया में इस खबर के आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बात रश्मि वर्मा से हो गयी है और जो भी दिक्कतें थी उस पर चर्चा की गयी है। वही आज रश्मि वर्मा मीडिया से मुखातिब हुई उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार मजबुत है। जो भी समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है। वही इस मामले पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भावना में आकर लोग ऐसा कर लेते हैं उनकी सभी समस्या दूर हो गयी है।