ब्रेकिंग न्यूज़

अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा

इस्तीफे की पेशकश के बाद मीडिया के सामने आईं रश्मि वर्मा,कहा-मामले को सुलझा लिया गया है, तारकिशोर बोले..भावना में बह गयी थीं

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Jan 2022 01:55:14 PM IST

इस्तीफे की पेशकश के बाद मीडिया के सामने आईं रश्मि वर्मा,कहा-मामले को सुलझा लिया गया है, तारकिशोर बोले..भावना में बह गयी थीं

- फ़ोटो

DESK: नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने आज मीडिया से बातचीत की। अपने इस्तीफे की पेशकश के बाद आज रश्मि वर्मा पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब देती नजर आईं। रश्मि वर्मा ने कहा कि जो भी दिक्कतें थी उसे सुलझा लिया गया है। हालांकि रश्मि वर्मा ज्यादा कुछ बोलने से बचती दिखी। वही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भावना में आकर लोग ऐसा कर लेते हैं उनकी सभी समस्याएं दूर हो गयी है। 


रश्मि वर्मा से जब मीडिया ने पूछा कि यदि आप इस्तीफा देती तो इसका सीधा असर सरकार पर पड़ता तब मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए रश्मि वर्मा ने कहा कि सरकार कमजोर नहीं है। इस प्रकरण से ना तो कोई दिक्कत होती और ना ही किसी तरह का असर पड़ता।


बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि बीजेपी परिवार में बैठकर मामले को सुलझा लिया गया है। मुझे आश्वासन मिला है कि एक हफ्ते के भीतर सब कुछ ठीक हो जाएगा। सारी बाते हो गयी है मेरी सभी शिकायतें दूर हो गयी है। मैंने पर्सनल मैटर की वजह से यह कदम उठाया था। इसे लेकर ना तो मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है। हमने बैठकर मामले को शॉटआउट कर लिया है। वही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वह भावना में बह गयी थी। 


गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले रश्मि वर्मा ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। इसे लेकर रश्मि वर्मा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखा था। रश्मि वर्मा के इस पत्र से एनडीए में हड़कंप मच गया था। बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपने पत्र में यह लिखा था कि निजी कारणों से वह इस्तीफा दे रही है। विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे को स्वीकार करने की बात कही थी।


 मीडिया में इस खबर के आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बात रश्मि वर्मा से हो गयी है और जो भी दिक्कतें थी उस पर चर्चा की गयी है। वही आज रश्मि वर्मा मीडिया से मुखातिब हुई उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार मजबुत है। जो भी समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है। वही इस मामले पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भावना में आकर लोग ऐसा कर लेते हैं उनकी सभी समस्या दूर हो गयी है।