PATNA: ललन सिंह के जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्व सम्मति से जेडीयू के नए अध्यक्ष बन गए हैं। नीतीश कुमार के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने बायो को चेंज कर दिया है। उन्होंने अपने बायो से जेडीयू प्रेसिडेंट हटाकर खुद को लोकसभा में जेडीयू का नेता लिख दिया है।
दरअसल, बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे की चर्चा तेज थी। बार बार पूछे जाने के बावजूद जेडीयू ने नेता लगातार इस बात को छिपा रहे थे। खुद ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया और इसे बीजेपी का एजेंडा बताया जो मीडिया के लोग चलाने की कोशिश कर रहे हैं। अंत-अंत तक जेडीयू नेताओं ने कोशिश की कि ललन सिंह के इस्तीफे पर पर्दा पड़ा रहे।
गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद भी ललन सिंह ने इस्तीफे से इनकार किया और सवाल पूछने पर मीडिया पर ही भड़क गए थे लेकिन आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश की और जेडीयू के नए अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा। ललन सिंह के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार सर्व सम्मति से जेडीयू का अध्यक्ष बन गए।
नीतीश कुमार के जेडीयू अध्यक्ष बनते ही ललन सिंह ने एक्स पर अपने बायो को चेंज कर दिया है। पहले अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल में ललन सिंह ने बायो में जेडीयू का नेशनल प्रेसिडेंट, आवास एवं शहरी मामलों के चेयरपर्सन और मुंगेर का सांसद लिखा था। जिसे शुक्रवार को बदलते हुए उन्होंने नेशनल प्रेसिडेंट शब्द को हटा दिया है और 'लोकसभा में जेडीयू का नेता' जोड़ दिया है।