DELHI: दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हो गई है। ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले ललन सिंह से जब मीडिया ने उनके इस्तीफे के बारे में पूछा तो वे भड़ गए और कहा कि इस्तीफा देना होगा तो आप लोगों से परामर्श ले लेंगे।
ललन सिंह ने कहा कि बैठक में जो बातें हुई हैं उसकी जानकारी शुक्रवार को होनेवाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद दी जाएगी। अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के सवाल पर ललन सिंह ने मीडियाकर्मियों पर तंज किया और कहा कि जब हमको इस्तीफा देना होगा तो आप लोगों को बुला लेंगे, आप लोगों से परामर्श ले लेंगे और बीजेपी ने जो इस्तीफा का ड्राफ्ट तैयार कर के आप लोगों को दिया है उसको देख लेंगे। नीतीश कुमार फिर से जेडीयू के अध्यक्ष बनाए जाएंगे, इस सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि यह एक सामान्य बैठक है।
इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने मीडिया में चल रही सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया। मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या ललन सिंह बैठक के बाद जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे, इस सवाल पर केसी त्यागी ने झल्लाते हुए कहा कि ललन सिंह इस्तीफा क्यों देंगे? सूत्रों के मुताबिक ललन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान अपनी सफाई दी है। ललन सिंह की सफाई से सीएम नीतीश कुमार संतुष्ट दिखे हैं और फिलहाल ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष बने रहेंगे।