1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jan 2023 05:29:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने यह क्लीयर कर दिया है कि जेडीयू का कोई भी नेता बीजेपी के संपर्क में नहीं है। इस तरह की जो बातें निकलकर आ रही है वो गलत है। हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर कहा कि बीजेपी के संपर्क में जेडीयू का एक ही नेता थे जो चिन्हित हो गये। मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ाने के बाद वे खुद ही इस्तीफा देकर चले गये।
उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी को लेकर पूछे गये सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि नाराजगी की कोई वजह नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का विलय जनता दल यूनाइटेड में हुआ था तब उनके साथ जो लोग भी आए थे उन्हें संगठन में जगह दिया गया। उपेंद्र कुशवाहा को भी पार्टी के संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
बता दें कि बीते दिनों जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे। तब उन्हें देखने के लिए बीजेपी के कई नेता पहुंचे थे जिसके बाद बिहार की सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जब इस संबंध में बात की गयी तब उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि जेडीयू का कोई भी नेता बीजेपी के संपर्क में नहीं है।