DESK: प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएस के 4 संदिग्ध आतंकवादियों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही ये सभी एटीएस के हत्थे चढ़ गये।
बता दें कि इससे पहले अलीगढ़ से आईएस से जुड़े दो आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को एटीएस ने पकड़ा था जिसने पूछताछ के क्रम में एटीएस को चार अन्य आतंकियों की जानकारी दी थी। जिसके बाद यूपी एटीएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आतंकियों को धर दबोचा। अब तक कुल 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई की है। इन चारों आतंकियों की पहचान राकिब, नावेद, सिद्दकी, नोमान, नाजिम के रूप में की गयी है। इनमें से चार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीटेक और बीएएसी की डिग्री हासिल की है। इनके पास से जो सामान बरामद हुआ है उसे देखकर पता चलता है कि ये सभी प्रतिबंधित संगठन आईएस के लिए काम करते हैं और उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन इनके मंसूबे पर यूपी एटीएस ने पानी फेर दिया।