1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Nov 2023 07:30:52 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: देशभर में दिवाली का त्योहार रविवार यानी 12 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली का त्योहार देश के जवानों के साथ मनाएंगे।
दरअसल, नरेंद्र मोदी जब से भारत के प्रधानमंत्री बने तब से ही वे हर साल दिवाली का त्योहार देश के सैनिकों के साथ मनाते रहे हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली देश के जवानों के साथ मनाएंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
जम्मू कश्मीर के अखनूर में स्थित जोरियन में भारतीय सेना के 191 ब्रिगेड के साथ दिवाली के मौके पर पीएम मोदी मौजूद रहेंगे और जवानों में जोश भरेंगे। इसके अलावा वो बीएसएफ के जवानों भी वहां मौजूद रहेंगे। पिछले साल भी पीएम मोदी ने कारगिल में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।