ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education Minister: DU के छात्र रहे बिहार के शिक्षा मंत्री, UPSC पास कर बनें IPS अधिकारी; जानें क्या है बैकग्राउंड BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार Vaishali viral video : फ्री में सिगरेट और गुटखा न देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल Drug Prices Impact: देश में महंगी होंगी दवाईयां, सरकार ने ले लिया फैसला; जानिए क्या है पूरी खबर BSEB Dummy Admit Card : बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, इस दिन तक कर सकेंगे सुधार Bihar News: बिहार में बेलगाम बस ने सगे भाइयों को रौंदा, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम Bihar News: गजब....निर्दलीय प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट नीतीश कैबिनेट में 'मंत्री' बन गए, जिसके मतगणना अभिकर्ता बने थे...उन्हें सिर्फ 327 मत मिले Bihar political news : सम्राट चौधरी के निजी सचिव के नाम पर MLC नीरज कुमार को धमकी भरा पत्र, मैसूर से भेजे गए अभद्र टिप्पणी वाला लेटर Road Accident: शादी में शामिल होने जा रहे चाचा-भतीजे की मौत, पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार; गई जान Bihar Police Action : सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार में एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवदत्त को मारी गोली

ईरान में फंसे 5 भारतीयों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- वतन वापसी करवा दीजिए PM साहब, जान खतरे में है

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Jul 2021 03:07:19 PM IST

ईरान में फंसे 5 भारतीयों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- वतन वापसी करवा दीजिए PM साहब, जान खतरे में है

- फ़ोटो

DESK: ईरान में फंसे 5 भारतीयोंं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वतन वापसी की गुहार लगायी है। एक वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी से गुहार लगा रहे युवकों का कहना है कि उनकी जान खतरे में है वतन बुला लीजिए पीएम साहब, नहीं तो यहां मर जाएंगे। ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों में एक बिहार के छपरा का रहने वाला है।


ईरान से भेजे गये वीडियो में युवकों का कहना है कि ड्रग्स के झूठे केस में फंसा कर 400 दिनों तक जेल में रखा गया। रिहाई के बावजूद अब तक पासपोर्ट व जरूरी कागजात तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में इंडिया लौटने में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे वापस घर लौट पाएंगे या नहीं यह कहना बेहद मुश्किल है। भारतीय दूतावास से उन्होंने मदद मांगी लेकिन बिना डॉक्यूमेंट के उनकी बातों को सुनने वाला तक कोई नहीं है।   


वतन की वापसी की मांग कर रहे इन युवकों को अब सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा है। दरअसल ईरान में फंसे 5 नागरिकों को जॉब के दौरान ही 21 फरवरी 2020 को ईरानियन अथॉरिटी ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। 400 दिनों तक जेल में रहने के बाद 9 मार्च 2021 को इराक न्यायालय के चाबहार कोर्ट ने पांचों को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया था। साथ ही इनका वैध कागजात उपलब्ध कराते हुए इन्हें भारत भेजने का आदेश दिया था लेकिन ईरान सरकार के अधिकारियों द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराए जाने से सभी ईरान में भी फंसे हुए हैं।


 ईरान में फंसे युवकों में एक बिहार के छपरा का रहने वाला है जिसका नाम प्रणय कुमार बताया जा रहा है। प्रणय गरखा के साधपुर जुरनी गांव का रहने वाला है। परिजन प्रणय की वापसी की आस लगाए बैठे है और पीएम मोदी और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि मुंबई में रहकर मर्चेंट नेवी की तैयारी करने के बाद वह एक एजेंट के झांसे में पड़ गया।


बिहार के छपरा के रहने वाले प्रणय कुमार भी फंसे हुए हैं। यहां के गरखा प्रखंड के साधपुर जुरनी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन डरे हुए हैं। प्रणय के पिता अवधेश तिवारी और माता उर्मिला देवी बेटे की वापसी की आस लगाए प्रधानमंत्री और उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रही हैं। प्रणव कुमार के परिजनों ने दैनिक भास्कर से बताया कि प्रणव मुंबई में रहकर मर्चेंट नेवी की तैयारी करने के बाद एक एजेंट के झांसे में आकर नौकरी के लिए विदेश गए थे। फरवरी 2019 में भारतीय एजेंट के माध्यम से मर्चेंट नेवी की नौकरी करने दुबई जाने वाले पांच युवकों में बिहार के प्रणव के साथ तमिलनाडु के एक युवक, महाराष्ट्र के दो युवक, उत्तराखंड के एक युवक शामिल थे।


ईरान से भेजे गये वीडियो में पांचों युवक घर वापसी की मांग कर रहे हैं। युवकों ने बताया कि वे जानवर जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उन्हें खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। भारतीय दूतावास से भी उन्होंने मदद मांगी लेकिन बिना डॉक्यूमेंट के उनकी बातों को सुनने वाला तक कोई नहीं है। अब तक ईरान के अधिकारियों  द्वारा भी पहचान पत्र वापस नहीं किया है। सजा पूरी करने के बाद पांचों युवक ईरान में फंसे हुए और एक वीडियो के जरिए पीएम मोदी से अपनी फरियाद लगा रहे हैं। वही उनके परिजनों ने भी प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।