PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां सीनियर आईपीएस ऑफिसर संजीव कुमर सिंघल ने बिहार डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लिया है. आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडे के वीआरएस लेने के बाद संजीव कुमर सिंघल को डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार सरकार द्वारा डीजीपी के प्रभार को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
आपको बता दें कि 1988 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर एस.के सिंघल फिलहाल होमगार्ड के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. उन्हें 1987 बैच के आईपीएस रहे गुप्तेश्वर पांडे के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के बाद डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है.
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय का बतौर डीजीपी टर्म पूरा होने में अभी लगभग 5 महीने का समय बचा था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया. ऐसे में सिंघल ने फिलहाल डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लिया है.