IPL शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका, RR के फील्डिंग कोच निकले कोरोना पॉजिटिव

IPL शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका, RR के फील्डिंग कोच निकले कोरोना पॉजिटिव

DESK : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन कराने के लिए बीसीसीआई ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन के लिए तमाम तरह के नियम कानून बनाये गए हैं. लेकिन टूर्नामेट शुरू होने से पहले ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) को तगड़ा झटका लगा है. आज ही राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 

इस बारे में फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा- राजस्थान रॉयल्स यह सूचित करना चाहता है कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.’ यह टेस्ट, टीम के संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले किया गया है. यह परीक्षण इस बातको ध्यान में रखते हुए किया गया कि टीम सदस्यों को यूएई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए अगले हफ्ते मुंबई में इकट्ठा होना था. 

बयान में कहा गया है, ‘फ्रेंचाइजी ने यूएई की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन के सदस्यों का दो बार जांच करना अनिवार्य था. फिलहाल याग्निक इस समय अपने घर  उदयपुर में 14 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी गयी है.