IPL: आज खेला जाएगा तीसरा मैच, वार्नर और कोहली होंगे आमने सामने

IPL:  आज खेला जाएगा तीसरा मैच,  वार्नर और कोहली होंगे आमने सामने

DESK :  यूएई में आयोजित हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. ये मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार खेल शाम 7.30 बजे शुरू होगा.


इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास सनराइजर्स के कैप्टन डेविड वॉर्नर से 2016 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है. उस वक्त वॉर्नर ने कोहली को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया था. वहीं पिछले सीजन की बात करें तो, आरसीबी का प्रदर्शन ठीक नहीं था. टीम पिछली बार सबसे निचले 8वें पायदान पर रही थी. जबकि हैदराबाद एलिमिनेटर तक पहुंची थी.   


आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन (177 मैचों में 5412 रन) बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है. विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई है. एसआरएच के खिलाफ मैच जीतने के बाद वो आईपीएल में एक टीम को 50+ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने ये काम कर दिखाया है. धौनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने सीएसके को 100 मैच जिताए हैं.