DESK : लॉकडाउन के इस दौर में कई लोग जहां इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका आदी होते जा रहे हैं. खासकर युवा वर्ग के कुछ लोग इंटरनेट के पीछे पागल हो गए हैं. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है.
जहां इंटरनेट पैक का रिचार्ज नहीं कराने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके का रहने वाला 20 साल के एक युवक ने अपने माता-पिता से मोबाइल फोन में इंटरनेट पैक का रिचार्ज कराने को कहा. लेकिन परिजनों ने मना कर दिया.
युवक लगातार इंटरनेट रिचार्ज कराने की बात कहता रहा लेकिन जब परिजनों ने रिचार्ज नहीं कराया, तो युवक ने आत्महत्या कर ली. इस बारे में मृतक के मां ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने तक उद्योग-व्यापार सब बंद है, इस कारण पास में पैसा नहीं था और इंटरनेट रिचार्ज नहीं करा पाई. इस कारण से बेटे ने सुसाइड कर लिया.मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और जांच कर रही है.