1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Mar 2021 08:59:37 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर कई राज्यों में तो लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए हैं। इसे देखते हुए नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू निलंबन को 30 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।
पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 मार्च तक के लिए थी लेकिन अब इसे एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। हालांकि यह रोक माल वाहक विमानों और DGCA की परमिशन से चलाई जा रही उड़ानों पर लागू नहीं होगी। इंटरनेशनल उड़ानों पर लगी रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए DGCA ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
DGCA कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी अगले माह 30 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी। लेकिन जरूरत महसूस किए जाने पर कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर संबंधित ऑथोरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जा सकता है। गौरतलब है कि विदेशों से आने वाले कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए उड़ानों पर प्रतिबंध का फैसला लिया गया है। बता दें कि देश में 700 से अधिक लोग कोरोना के नए स्ट्रेन के चपेट में आ चुके हैं।