PATNA: इंटर परीक्षा के चौथे दिन बिहार के 12 जिलों में कुल 65 स्टूडेंट निष्कासित किए गये हैं। नालंदा में सबसे ज्यादा छात्र नकल करते पकड़े गये हैं। नालंदा में 17 छात्रों को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया है।
वही पटना में 3, भोजपुर में 5, सारण में 9, सुपौल में 5, भागलपुर में 3, खगड़िया में 2, बक्सर में 2, रोहतास में 12, सीतामढ़ी में 1, वैशाली में 5 और शेखपुरा में 1 इंटर परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जबकि बांका जिले में 2 और सुपौल, नवादा एवं मधेपुरा जिले में 1-1 यानी कुल 5 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये है। शेष अन्य जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य है। नालंदा के बाद रोहतास में निष्कासित होने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। बिहार में इंटर की परीक्षा आज चौथे दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित हो इसे लेकर परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से निगरानी रखी जा रही हैं। सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। कड़ाके के ठंड और बारिश के बावजूद इंटर परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था।