DESK: 11वीं में नामांकन के लिए यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए हैं। 28 जून की रात 12 बजे से पहले आप आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन आप इस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार बिहार के 3564 प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख दो हजार सीटों पर 11वीं में एडमिशन किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को दाखिले के लिए एक मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन किया गया है। आवेदन करने से पहले बोर्ड द्वारा जारी प्रोस्पेक्टस को देख लें ताकि फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी न हो। कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में काफी अधिक सीटें हैं। इंटर में कुल सीट में कला संकाय में सात लाख 68 हजार 156 सीटें हैं। वहीं, विज्ञान संकाय में सात लाख दो हजार 576 और वाणिज्य संकाय में दो लाख 29 हजार 748 सीटें हैं। पटना में कला के 53657, विज्ञान के 54999 व वाणिज्य संकाय में 21056 सीटें हैं। कृषि के हर जिले में 40 सीटें हैं। आज 28 जून की रात 12 बजे से पहले आप इंटर में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।