इंस्टाग्राम रील्स बनाने के चक्कर में कर दिया ये कांड, अब पुलिस कर रही तलाश

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के चक्कर में कर दिया ये कांड, अब पुलिस कर रही तलाश

PATNA : सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और उसको वायरल कराने का लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग आए दिन रील्स बनाने के लिए अलग-अलग और अजीबो गरीब तरीके अपनाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक दुसरे युवक को पीट रहे हैं। इस वायरल वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग रील बनाने के लिए एक अपने काम में लगे हुए एक युवक को अचानक से पीटना शुरू कर देते हैं। यह देखने पर लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह एक कंटेंट हो लेकिन हकीकत में यह मामला ही कुछ अलग है। 


दरअसल, इन दिनों नौबतपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि बाजार में कुछ युवक मिल कर एक दूसरे युवक को पीट रहे हैं। इस वीडियो को देख किसी को भी यही लगा होगा कि यह एक कंटेंट पर आधारित वीडियो है, लेकिन इस मामले की असली वजह इन युवकों में किसी बात को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। सोशल माडिया पर वायरल वीडियो में पिटाई खा रहे युवक ने जब अपनी वीडियो को वायरल होते हुए देखा तो उसने 4 युवकों के खिलाफ नौबतपुर थाना में केस दर्ज करवाया। 


मिली जानकारी के मुताबिक, युवक अपने किसी काम के लिए नौबतपुर बजार गया था। वो अपने काम को कर ही रहा था, तभी कुछ युवक आ कर बेवजह ही उसकी पिटाई करने लगे। पिटाई कर रहे युवक के एक दोस्त ने ही इसका वीडियो बना लिया। युवकों ने इस वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद पिटाई खाने वाले युवक ने पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


बता दें कि, लोगों में आज कल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का ऐसा नशा छा गया है कि वे सिर्फ एक लाइक और वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं। वो ना तो किसी नियम की परवाह कर रहे हैं, ना ही कानून और पुलिस से डर रहे। युवा इस नशा में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी हरकत कर रहे हैं, जिससे वो अपने साथ- साथ बेवजह दूसरों को भी परेशान कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर भी रोक लगाना आवश्यक हो गया है।