DESK: शराब के अवैध परिवहन मामले में जब्त की गई गाड़ी से झारखंड जाकर शराब पीने और अवैध वसूली मामले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दो इस्पेक्टर समेत 5 कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। वही 7 कर्मियों के वेतनवृद्धि पर भी रोक लगा दी गयी है।
नवादा के रजौली समेकित जांच चौकी पर तैनात दो अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, श्याम टुडु और कॉन्स्टेबल सुशील कुमार को बर्खास्त किया गया है। इन पर जब्त गाड़ी से झारखंड जाने और होटल में शराब पीने का आरोप है।
ड्यूटी से गायब रहने और स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने का आरोप तीनों पर है। वही एक अन्य सिपाही राजकुमार पर जब्त बाइक का चक्का खोलकर अपनी मोटरसाइकिल में लगाने का आरोप सिद्ध हुआ जिसके बाद वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी गयी है।
जबकि वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली के मामले में कैमूर में इस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और सिपाही सन्नी कुमार को बर्खास्त किया गया है। इस मामले की जब जांच हुई तब यह आरोप सही पाया गया जिसके बाद कार्रवाई की गयी है।
वही डोभी जांच चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रुबी कुमारी सहित 5 सिपाही कृष्णा कुमार सिंह, राजीव कुमार, संतोष कुमार, सुजीत पासवान और सुधांशु कुमार सुमन की दो वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाई गयी है। इन सभी पर गांजा के साथ कार के पकड़े जाने के बाद छोड़ने का आरोप है। इन सभी पर लगे पैसों के लेन-देन का आरोप विभागीय जांच में सही पाया गया। जिसके बाद इन सभी पर विभागीय कार्रवाई की गयी है।