DESK: कोरोना संकट में जन्मदिन पार्टी का एक बंगले पर आयोजन किया गया था. इसमें डीजे की धून पर युवक और युवती शराब पीकर कर डांस कर रहे थे. यही नहीं जमकर शोर कर रहे थे. जिसके बाद पड़ोसियों ने शिकायत कर दी. पुलिस ने जब छापेमारी की वह भी चौंक गई. युवती और युवक जमकर शराब पी रहे थे. यह मामला इंदौर के कनाड़िया के एम्पीयर स्टेट कॉलोनी की है.
पुलिस को देख भागने की करने लगे कोशिश
जब पुलिस ने बंगला पर छापेमारी की तो बड़े बाप के बिगडैल युवक और युवती भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़कर थाना लेकर आई. इसमें 12 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हो रही थी. जैसे ही पुलिस थाना लेकर गई तो कई वीवीआई के कॉल छोड़ने के लिए पुलिस के पास आने लगे. पुलिस ने सभी के लड़कियों को तो समझाकर छो़ड़ दिया. लेकिन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रोज होती है पार्टी
जिस बंगले पर पार्टी हो रही थी उसके पास के लोगों ने बताया कि यहां पर रोज पार्टी होती रहती है. रोज लड़के और लड़कियां आती है यहां पर शराब पीते और हंगामा करते हैं. जिस बंगले पर पार्टी हो रही थी उसका मालिक मुंबई में रहता है, वह ऑनलाइन बुकिंग करता है. उसके घर में क्या होता है उससे उसको कुछ मतलब नहीं रहता है. बता दें कि कुछ दिन पहले एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी करते कई युवक और युवतियों को पकड़ा था.