GAYA : पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है। इसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी पटना सहित पुरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच अब एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार के गया में एक बम ब्लास्ट हुआ है जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बम ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है वहीं घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधी दस्ता और पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गया के शेरघाटी प्रखंड के गोपालपुर गांव में राइस मिल के पास एक इ-रिक्शे में बम फटने से चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।इस दौरान रिक्शे में सवार दो लोग भाग निकले। हालांकि, यह घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है।
वही,इस घटना में घायल युवक व ड्राइवर को पुलिस अपने कस्टडी में रख इलाज करा रही है। इ-रिक्शे के चालक मोहब्बतपुर गांव निवासी विजय मांझी ने बताया कि गोपालपुर में तीन लोग बैठे और आगे चलने के लिए कहा। जैसे ही गोपालपुर गांव में राइस मिल के पास पहुंचे, बम फटा व इ- रिक्शे के परखचे उड़ गये।
इधर, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट हो गई है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी गई है। आगामी दो दिनों में पूरे बिहार में स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाया जाना है ऐसे में इस बम ब्लास्ट को लेकर तमाम तरह की चर्चा उत्पन्न हो गई है। हालांकि गनीमत क्या रहेगी इस बम ब्लास्ट में किसी तरह का कोई अधिक नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। फिलहाल पुलिस टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर ई-रिक्शा पर बम आया तो कैसे।