GAYA: कोरोना को लेकर हवाई यात्रा पर लगी रोक अब भी जारी है जिसे लेकर बोधगया एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनियां विमानों की उड़ानें रद्द कर रही है। एयर इंडिया के विमानों की उड़ानें रद्द होने के बाद अब इंडिगो ने अपनी उड़ान रद्द करने का फैसला लिया है। जिसके कारण अब यात्री पटना और रांची का रुख करने को मजबुर है। एयर इंडिया अपनी उड़ान जुलाई महीने में रद्द किए जाने की घोषणा पहले ही की थी। जिसके बाद अब इंडिगो ने भी जुलाई महीने में गया-दिल्ली की उड़ानें रद्द करने की घोषणा कर दी है। जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी है।
गौरतलब है कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बोधगया को लेकर गया एयरपोर्ट पर पर्यटकों की आवाजाही अधिक है। बड़ी संख्या में पर्यटक फ्लाइट से यहां आते है। हालांकि कोरोना की वजह से पर्यटकों की आवाजाही बोधगया में दो वर्षो से बंद है। जिसका सीधा असर निजी विमान कंपनियों पर पड़ रहा है। एयरलाइंस कंपनियां अपनी सुविधा के अनुसार विमानों के परिचालन को लेकर फैसला ले रही है।
बता दें कि एयर इंडिया ने 31 जुलाई तक अपनी उड़ाने रद्द की थी। हालांकि इस बीच इंडिगो की बुकिंग जारी थी। यात्रियों ने इंडिगो में जुलाई महीने तक की बुकिंग करा लिया था लेकिन अब इंडिगो ने भी विमान रद्द होने की सूचना जारी कर दी है। अब जुलाई में गया एयरपोर्ट से इंडिगो के विमानों का भी परिचालन नहीं हो पाएगा।
ऐसे में टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है। लोग अपने टिकट को कैंसिल करा रहे हैं। गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि अब 01 अगस्त से विमानों का परिचालन गया से शुरू होगा। जिसे लेकर टिकटों की बुकिंग जारी है। 31 जुलाई तक कराए गये टिकट बुकिंग को लोग कैंसिल कर रहे हैं। कंपनियों द्वारा भी टिकट के पैसे रिफंड किए जा रहे हैं। वही अब लोग अगस्त माह के लिए टिकट की बुकिंग करा रहे हैं।