भारतीय रिजर्व बटालियन के 73 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, जवानों में नहीं था कोई लक्षण

भारतीय रिजर्व बटालियन के 73 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, जवानों में नहीं था कोई लक्षण

DESK: भारतीय रिजर्व बटालियन के 73 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी जवानों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. फिर भी सभी पॉजिटिव निकले हैं. सभी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में तैनात है.

कोरोना हॉट स्पॉट एरिया में थे तैनात

सभी जवान डेढ़ माह तक नासिक जिले के मालेगांव के हॉट स्पॉट एरिया में तैनात थे. जिसके बाद सभी औरंगाबाद लौटे थे. सभी की जब कोरोना जांच कराई गई तो पॉजिटिव निकले. सभी को प्रेयस इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में रखा गया है. सभी जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


अधिकारी समेत कई जवान क्वॉरेंटाइन

जवानों के संपर्क में आने वाले 4 अधिकारी और 21 जवानों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. देश में सबसे अधिक कोरोना का मरीज महाराष्ट्र में 19063 मिले हैं. कोरोना के कारण अब तक 731 लोगों की मौत हो चुकी है. ड्यूटी करने वाले सैकड़ों डॉक्टर,नर्स और जवान कोरोना पॉजिटिव निकले है. एक-एक हॉस्पिटल में कई स्टाफ कोरोना पॉटिजिव निकले हैं. इसके अलावे वर्ली और डिलाइरोड बीडीडी चॉल को 8 दिन पूरी तरह से बंद की तैयारी की जा रही है. मेयर किशोरी पेडणेकर की सहमति से बीएमसी प्रशासन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है.