भारतीय हॉकी टीम को झटका, एक साथ 5 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

भारतीय हॉकी टीम को झटका, एक साथ 5 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

DESK : बेंगलुरू में स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (साइ) के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत पांच खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये खिलाडीये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए पहुंचे थे. कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह, ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार और गोलकीपर कृष्णा बी पाठक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

साइ ने बताया कि पॉजिटिव आए इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ यात्रा की थी तो इसकी पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरु पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होग. सभी खिलाड़ियों का शुरुआती टेस्ट निगेटिव पाया गया था लेकिन बाद में मनप्रीत और सुरेंद्र में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए तो उन्हें और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य 10 खिलाडि़यों का गुरुवार को टेस्ट कराया गया जिसमें से चार कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं.'

ये खिलाड़ी एक महीने से ब्रेक पर थे. इससे पहले लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय तक बेंगलुरू के साइ केंद्र में ही फंसे हुए थे. साइसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शिविर फिट खिलाड़ियों के लिए 20 अगस्त से शुरू करने वाला है. फिट खिलाड़ी व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर चुके हैं. कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए खिलाड़ी बाद में फिटनेस टेस्ट देने के बाद शिविर से जुड़ेंगे.

फिलहाल, शिविर के लिए रिपोर्ट करने वाले मनप्रीत सहित सभी खिलाड़ी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन में रह रहे हैं और वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए उन्हें एहतियाती कदम के अनुसार अलग रखा गया है.