PATNA: चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में तीन राज्यों में बीजेपी को मिल बढ़त से एनडीए उत्साहित है। ताजा रुझानों के मुताबिक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। तीन राज्यों में मिली बढ़त से उत्साहित पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी को बधाई दी है।
जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि, जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए… भाई नरेंद्र मोदी का जलवा है… भारत को बड़ी जीत की बधाई… हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं… “India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी”।
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज चार राज्यों के मतो की गिनती हो रही है। सुबह 8 बजे से ही मतगणना का काम शुरू हो गया है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती हो रही है जबकि मिजोरम में हुए चुनाव की मतगणना कल यानी सोमवार को होगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश चुनाव के मतगणना में बीजेपी को बढ़त मिली है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। शाम होने से पहले सभी चार राज्यों के चुनावी परिणाम सामने आ जाएंगे।