DESK : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा.
आज होने वाली टी-20 इंटरनेशनल मैच अगर भारत जीत जाता है तो सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही वह न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच देगा. पांच मैचों की हो रही सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में 7 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी.
आज होने वाले मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हामिश बेनेट.