कोरोना ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, एक दिन में 1 लाख 85 हजार केस.. 1025 की मौत

कोरोना ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, एक दिन में 1 लाख 85 हजार केस.. 1025 की मौत

DESK : कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में अबतक के सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है। एक दिन में देश के अंदर कोरोना के 1 लाख 85 हजार नए मरीज पाए गए हैं और 1025 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गया है। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 114 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना रिकवरी रेट भी घटकर 89.51 फीसदी जा पहुंचा है। 


देश में फिलहाल कोरोना के 13 लाख 60 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जो कुल संक्रमण के आंकड़ों का 9 फ़ीसदी से ज्यादा है। कोरोना से मौत की दर 1.25 फीसदी है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 281 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। छत्तीसगढ़ में 156, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 85 और दिल्ली में 81 लोगों की जान कोरोना ने ली है। 


ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 60212 में मरीज मिले हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 18021 मरीज, छत्तीसगढ़ में 15121, दिल्ली में 13468 मरीज मिले हैं। इन चार राज्यों में पॉजिटिव केसों की शेयरिंग 57.9 फ़ीसदी है। देश के आधे से ज्यादा कोरोना केस इन्हीं चार राज्यों में हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और राजस्थान में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। बिहार में भी मंगलवार को 41 सौ ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।