PATNA: 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक से नाराज होकर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले दिन बुधवार को दिल्ली में जेडीयू के सांसदों को आवास पर बुलाया। अपनी पार्टी के तमाम सांसदों से मिले और उनके साथ दिल्ली स्थित आवास पर बैठक की। जेडीयू सांसदों की इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जेडीयू सांसदों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी एमपी को लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगने को कहा है।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जब मीडिया ने सवाल किया कि इंडिया गठबंधन की बैठक से मुख्यमंत्री नाराज होकर आए थे ऐसी चर्चा हो रही है। मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि ऐसे कोई बात नहीं है। कोई नाराज नहीं हुए हैं। नीतीश कुमार जी बैठक के अंत तक थे। बैठक के अंत में खरगे साहब, सोनिया जी और राहूल जी से अनुमति लेकर हम लोग आए। ये बैठक में तय हुआ था कि एक ही दो लोग अपनी बात रखेंगे सबको वहां नहीं बैठना है। इसमें नाराजगी का कौन बात है। यह मीडिया का मनगढंग कहानी है।
सीट बंटवारे पर ललन सिंह ने कहा कि 15 से 20 दिन के अंदर सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। अलग-अलग जगहों पर ज्वाइंट रैली होगी। आमसभा में सभी पार्टियों के गठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। जेडीयू सांसद से नीतीश कुमार की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू सांसद नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे वो आज जाकर मुख्यमंत्री से दिल्ली स्थित आवास पर मिले। जेडीयू नेताओं को मुख्यमंत्री ने मिलने का समय दिया था। आगे ललन सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है दिक्कत सिर्फ मीडिया को दिख रहा है।