देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अंदर 61 हजार नए केस, 834 लोगों की हुई मौत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Aug 2020 10:37:16 AM IST

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अंदर 61 हजार नए केस, 834 लोगों की हुई मौत

- फ़ोटो

DESK : कोरोना संक्रमण के मामले में भारत तेजी के साथ ऊपरी पायदान पर जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 61000 नए मरीज पाए गए हैं और 834 लोगों की मौत हुई है। देश के अंदर अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 46 हजार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक के देश में संक्रमण का आंकड़ा 23 लाख के ऊपर जा पहुंचा है। 


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक के देश में अब तक 23 लाख 29 हजार 638 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इनमें से 16 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं। मंगलवार को कुल 60 हजार 963 नए के सामने आए हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।।अमेरिका में मंगलवार को 52956 मामले आए जबकि ब्राजील में 54923 केस। अमेरिका में सबसे ज्यादा 53 लाख के सामने आए हैं जबकि ब्राजील में यह आंकड़ा 31 लाख के ऊपर है इस लिहाज से भारत तीसरे पायदान पर है। 


स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक के देश के अंदर मृत्यु दर गिरकर 1.97 फ़ीसदी पर आ गई है। देश के अंदर लगातार कोरोना की क्षमता बढ़ाई जा रही है। मंगलवार को 1 दिन के अंदर 7 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।