India Corona Update : 24 घंटे में 3 लाख के पार पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 8 महीने बाद आए इतने केस

India Corona Update : 24 घंटे में 3 लाख के पार पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 8 महीने बाद आए इतने केस

DESK : थोड़ी सी राहत मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर तेजी दर्ज की गई. गुरुवार को देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख (3,17,532) नए COVID-19 केस सामने आए हैं. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है. बुधवार को 2,82,970 लाख केस दर्ज हुए थे. वहीं इस दौरान 491 लोगों की मौत हो गई जबकि 2,23,990 मरीज ठीक भी हुए हैं. एक दिन में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. 


वहीं ऐसा आठ महीनों बाद देखने को मिला है. और 491 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए  कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. 


फिलहाल, देश में 19,24,051 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. और पिछले 24 घंटे में 2,23,990 लोगों ने कोरोना को हराया है. वहीं रोजाना का संक्रमण दर 16.41 फीसदी है.