DESK : टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने एक बड़ा एक्शन लिया है। आयकर विभाग की टीम ने नासिक के कनाडा कॉर्नर स्थित एक ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है। आईटी की टीम ने सुराणा ज्वेल्स के मालिक के घर और उसकी निर्माण कंपनी पर यह रेड किया है।
छापेमारी में आयकर विभाग ने कारोबारी के ठिकानों से 26 करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं। इसके साथ ही टीम ने 90 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज को भी जब्त किये हैं। आयकर विभाग की टीम वित्तीय लेनदेन से संबंधी तमाम दस्तावेजों की जांच कर रही है। शनिवार की सुबह हुई इस छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, आय़कर विभाग की टीम कारोबारी की अघोषित आय और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की जांच कर रही है और इसी को लेकर यह छापेमारी की गई है। भारी मात्रा में कैश और बेनामी संपत्ति मिलने के बाद तमाम तरह के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
उधर, उत्तर प्रदेश के आगरा में भी आयकर विभाग की टीम जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान आईटी की टीम ने अबतक 53 करोड़ रुपए कैश और कई अन्य दस्तावेजों को बरामद किया है।