GAYA: बड़ी खबर गया के इमामगंज के दुखदपुर गांव से आ रही है, जहां सीआरपीएफ कोबरा और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से दो एके- 47 और एक इंसास राइफल भी मिला है। फिलहाल सीआरपीएफ की ये छापेमारी जारी है। हालांकि इसको लेकर अभीतक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले औरंगाबाद के जंगल से सीआरपीएफ ने हथियार का जखीरा बरामद किया था।
आपको बता दें कि इमामगंज का दुखदपुर गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। सीआरपीएफ, सूचना के आधार पर सर्च अभियान में थी। इसी दौरान दुखदपुर में दो अलग-अलग बोरे में हथियार होने का उसे शक हुआ। इस पर जब उन प्लास्टिक के बोरों की जांच की गई तो पता चला कि उसमें हथियार है। उसमें से को खोल कर देखा गया तो उसमें से दो एके- 47 निकले। इसके बाद पुलिस ने दूसरे बोरे को खोला कर तो उसमें से एक इंसास राइफल निकली। हथियार के मिलते ही सीआरपीएफ और जिला पुलिस और भी सजग हो गई। इस पर पुलिस ने अशोक कुमार भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि न तो सीआरपीएफ व न ही जिला पुलिस पकड़े गए नक्सली के नाम का खुलासा कर रही है। गिरफ्तार नक्सली से सीआरपीएफ की पूछताछ जारी है।