VAISHALI : इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां अस्पताल में भर्ती गंभीर रुप से घायल मुखिया पति की मौत हो गई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि वैशाली में लॉकडाउन में भी अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को दिनदहाड़ें अपराधियों ने वैशाली के दिलावरपुर के गोवर्धन पंचायत के मुखिया पति को गोली मार दी थी.
जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हाजिपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.