इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच NIA करेगी, गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया

इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच NIA करेगी, गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया


DELHI: देश की राजधानी दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच अब NIA को सौंपी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आज आदेश जारी किया है। 

गौरतलब है कि 29 जनवरी की शाम दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट में करीब 6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था। यहा घटना तब हुई जब कुछ ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम चल रहा था जहां देश के बड़े VIP मौजूद थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही थी। शुरुआती जांच में कुछ ईरानी संदिग्धों पर शक की सुई घूम रही थी लेकिन अब दिल्ली पुलिस की ओर से पूरी केस डायरी, FIR की कॉपी और तमाम सबूतों को NIA को सौंपा जाएगा। अब NIA की टीम नए सिरे से पूरे मामले की जांच करेगी। इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद NIA की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया था ऐसे में अब दिल्ली पुलिस की ओर से सभी जानकारी आधिकारिक रूप से NIA को सौंप दी जाएगी।