IGIMS में छत गिरने पर तेजस्वी का तंज, बोले.. नई बिल्डिंग को गिरना था, गिर गई

IGIMS में छत गिरने पर तेजस्वी का तंज, बोले.. नई बिल्डिंग को गिरना था, गिर गई

PATNA : पटना के IGIMS में बने स्टेट कैंसर सेंटर के दो कमरों की छत शुक्रवार की दोपहर गिर गई थी. 120 करोड़ की लागत से बने इस सेंटर की इमारत का एक साल पहले खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था. हालांकि इस हादसे में घायल एक मजदूर की मौत हो गयी थी. इसके बाद से इस मामले ने बिहार की राजनीतिक  सरगर्मी तेज कर दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए तंज कसा है. 


तेजस्वी ने ट्वीट किया- माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने 23 दिन पहले पटना में 120 करोड़ की लागत से निर्मित IGIMS के कैंसर इंस्टिट्यूट की बिल्डिंग का लोकार्पण किया था लेकिन चंद दिनों में ही बिल्डिंग के हिस्से भरभरा कर गिर गए. भ्रष्टाचार का कोई खेल नहीं बस नवनिर्मित बिल्डिंग को गिरना था, गिर गयी. 




ऐसे हुई घटना
पटना में बिहार सरकार का सबसे ऊच्च स्तर का मेडिकल संस्थान है IGIMS. उसके परिसर में स्टेट कैंसर सेंटर बनाया गया है. तकरीबन एक महीने पहले इस सेंटर में मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. मरीज कम हैं इसलिए कैंसर सेंटर के पूरे भवन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. पहले दो तल्ले पर मरीज औऱ स्वास्थ्यकर्मी रहते हैं. शुक्रवार की दोपहर अचानक जोरदार आवाज हुई. इतने जोर से आवाज आय़ी कि निचले तल्ले पर मौजूद लोग भाग कर बाहर निकल गये. कुछ देर बाद जब लोगों ने उपर जाकर देखा तो पाया कि कैंसर सेंटर के तीसरे तल्ले पर दो कमरे की छत गिरी पड़ी है.


वहां तैनात गार्ड धीरज कुमार ने बताया कि आवाज बहुत जोरदार थी. सारे लोग काफी डर गये थे. फर्स्ट बिहार की टीम ने जब स्टेट कैंसर सेंटर का दौरा किया तो पाया कि दो कमरे 313 और 314 की छत गिरी पड़ी थी. दीवार के बड़े बड़े टुकड़े जमीन पर पड़े थे. दोनों कमरे ईंट से भरी पड़ी थी. अगर उन कमरों में कोई आदमी मौजूद रहता तो उसके जिंदा बचने की उम्मीद कम ही होती.


हमारी टीम ने इस मामले पर आईजीआईएमएस प्रबंधन से बात करने की कोशिश की. लेकिन आईजीआईजीएमएस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. शायद उनके पास कोई जवाब नहीं था.


हम आपको बता दें कि इस स्टेट कैंसर सेंटर का उद्घाटन खुद नीतीश कुमार ने किया था. उद्घाटन हुए एक साल भी नहीं हुए हैं. 120 करोड की लागत से बने कैंसर सेंटर का पिछले साल यानि 2020 में 22 सितंबर को उद्घाटन किया गया था. लेकिन भ्रष्टाचार के कैंसर ने इस स्टेट कैंसर सेंटर को निगल लिया.