1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Apr 2024 01:10:31 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर प्रचार -प्रसार का आज अंतिम दिन हैं। ऐसे में चुनाव आयोग से लेकर पुलिस प्रसाशन की टीम काफी मुश्तैद नजर आ रही है। चुनाव आयोग की फॉलिंग टीम जगह -जगह शक और गुप्त सुचना के आधार छापेमारी कर रही है। ऐसे में अब जो खबर निकल कर सामने आ रही है उससे लालू और तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती है।
दरअसल, पहले चरण के औरंगाबाद सीट पर चुनाव होने हैं। यहां राजद के तरफ से अभय कुशवाहा को कैंडिडेट बनाया गया है। ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर शहर के कुछ प्रमुख जगहों पर अस्थाई ऑफिस बनाया गया है। ऐसे में अब जो खबर निकल कर सामने आ रही है कि उसके मुताबिक़ एक होटल में चल रहे आरजेडी कैंडिडेट अभय कुशवाहा के प्रधान चुनाव कार्यालय में छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के फारम के समीप स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पर गुप्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग सर्विलांस की टीम ने छापा मारा है और इस दौरान टीम ने कार्यालय से कैश और काफी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त किया है। इस दौरान टीम को आरजेडी कार्यकर्ताओं का भारी आक्रोश झेलना पड़ा। राजद के लोग इसे विपक्षी कैंडिडेट के इशारे पर की गई कार्रवाई करार दे रहे हैं।
उधर, छापेमारी करने आए अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है और इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। छापेमारी के दौरान नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इधर टीम के द्वारा की जा रही छापेमारी के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और इसे सरकार की एक साजिश करार दिया।