DESK: ICSE ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 99.97% छात्रों ने सफलता हासिल की है। लड़कों से बेहतर रिजल्ट लड़कियों का आया है। 99.98% छात्राओं ने यह परीक्षा पास की है। जबकि 99.97% छात्र सफल हुए हैं।
दसवीं बोर्ड की परीक्षा कुल 99.97% छात्र-छात्राओं ने पास किया है। इस परीक्षा में दो लाख 31 हजार 63 बच्चे शामिल हुए थे। एक लाख 5 हजार 385 लड़कियों ने परीक्षा दी थी। वही एक लाख 25 हजारर 678 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। आईसीएसई दसवीं का रिजल्ट यहां चेक करें.. cisce.org
ICSE के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश के 3 बच्चों ने बाजी मारी है। कानपुर से अनिका गुप्ता, बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ से कनिष्क मित्तल टॉपर बने हैं। तीनों ने आईसीएसई परीक्षा में देशभर में टॉप किया है। उन्हें करीब 99.8 फीसदी अंक मिले हैं।