1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 05 Jul 2019 02:57:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भोजपुर के पूर्व डीएम और 2012 बैच के IAS अधिकारी संजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. आरा चर्च और वक्फ जमीन घोटाले के मामले में भू-राजस्व विभाग ने जांच के निर्देश दिए हैं. HAM के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान की शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
आईएएस अधिकारी के भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आरोप से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. आरा के पूर्व डीएम संजीव कुमार और उनके पिता चंद्रिका यादव पर आरा चर्च की जमीन और वक्फ की जमीन को अवैध तरीके से बेचवाने का गंभीर आरोप है. इनके ऊपर गलत तरीके से जमीन का म्यूटेशन करवाने का आरोप लगा है.
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान की शिकायत पर सरकार ने नोटिस जारी किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार पासवान ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर तत्कालीन डीएम संजीव कुमार और उनके पिता पर लगे जमीन घोटाले के आरोप की जांच करने का निर्देश दिया है.