बिहार में तीन IAS अधिकारी को मिला प्रमोशन, अपर मुख्य सचिव बनाए गये

बिहार में तीन IAS अधिकारी को मिला प्रमोशन, अपर मुख्य सचिव बनाए गये

PATNA : बिहार सरकार के तीन सीनियर आईएएस अधिकारी को प्रमोशन मिला है। 89 बैच के तीन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है।अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के रुप में प्रोन्नति दी गयी है।  

अमृत लाल मीणा, डॉ दीपक प्रसाद और वंदना किनी को अपर मुख्य सचिव के तौर पर प्रमोशन दिया गया है। अमृत लाल मीणा वर्तमान में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव हैं इन्हें अपर मुख्य सचिव के रुप में वहीं तैनात किया गया है। अमृत लाल मीणा पंचायती राज विभाग और लघु जल संसाधन विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार में हैं। इन्हें शीर्ष स्तर के वेतनमान स्तर-17 यानि 2,25,000 का वेतनमान दिया गया है। 

वहीं डॉ दीपक प्रसाद मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव के रुप में तैनात हैं जिन्हें अपर मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है। जबकि भागलपुर प्रमंडल की आयुक्त वंदना किनी को शीर्ष स्तर के वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है।वंदना किनी के पास मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार है। इन दोनों अधिकारियों को भी शीर्ष वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है।