क्रिकेट मैच ने IAS की शादी का पहले बेडागर्क किया, अब इनकम पर है जांच एजेंसियों की नजर

क्रिकेट मैच ने IAS की शादी का पहले बेडागर्क किया, अब इनकम पर है जांच एजेंसियों की नजर

PATNA : बिहार के एक आईएएस अधिकारी की शादी की वजह से इंटरनेशनल T20 क्रिकेट मैच स्थगित होते-होते रह गया। यह खबर थोड़े दिन पहले सुर्खियां बनी थीं। जहानाबाद में डीडीसी के पद पर तैनात मुकुल कुमार गुप्ता ने रांची के फाइव स्टार होटल में कमरे बुक कराए थे। होटल रेडिसन ब्लू में कमरे जिस तारीख को बुक कराए गए उसी तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट मैच खेला जाना है। 19 नवंबर को होने वाले इस क्रिकेट मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमों को होटल चाहिए था। रेडिसन ब्लू होटल में कमरे उपलब्ध नहीं थे जिसे लेकर काफी बवाल मचा था। मैच रद्द होने तक की नौबत आ पहुंची थी, आखिरकार इस मामले में सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा तब कहीं जाकर आईएएस अधिकारी मुकुल गुप्ता ने होटल रेडिसन ब्लू में बुक अपने कमरे छोड़े थे। 


रेडिसन ब्लू में कमरे पर दावा छोड़ने के बाद T20 मैच का रास्ता तो साफ हो गया लेकिन सुर्खियों में आए आईएएस अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की परेशानियां अब बढ़ सकती है। चर्चा है कि मुकुल कुमार गुप्ता की आय पर अब जांच एजेंसियों की नजर जा गाड़ी है। एक फाइव स्टार होटल में भारी तादाद के अंदर कमरे बुक कराने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। शादी में भारी तामझाम और खर्च की खबर मिलते ही बिहार आर्थिक अपराध इकाई के कारण खड़े हो गए हैं हालांकि अब तक डीडीसी के खिलाफ किसी तरह की जांच शुरू नहीं की गई है लेकिन आने वाले दौर में ऐसा नहीं होगा इस बात की गारंटी भी नहीं दी जा सकती।


हालांकि आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने स्पष्ट किया है कि इसे भी टीम को जांच के लिए रांची नहीं भेजा गया है। एडीजी ने कहा है कि फाइव स्टार होटल में शादी और होटल में कमरे बुक कराए जाने की बात मीडिया के जरिए उन तक पहुंची है फिलहाल कोई जांच शुरू नहीं की गई है।