JHARKHAND: हिमाचल प्रदेश की एक छात्रा ने झारखंड के IAS अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है। IAS पर कथित तौर पर छेड़खानी करने का आरोप है। छात्रा IIT की स्टूडेंट हैं और इंटर्नशिप के लिए हिमाचल से खूंटी आई हुई थी। पीड़िता के बयान पर SDM के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खूंटी के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सैयद रियाज अहमद पर हिमाचल प्रदेश की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है। रियाज अहमद 2019 बैच के IAS अधिकारी हैं। पीड़ित छात्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और IIT से इंजीनियरिंग कर रही है। पिछले 20 दिनों से इंजीनियरिंग की 20 छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप के लिए खूंटी में आये हुए हैं। जिला प्रशासन ने ही किसी कार्यक्रम को लेकर उन्हें प्रशिक्षण के लिए के लिए यहां बुलाया था। खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को हिमाचल प्रदेश से आई एक छात्रा ने एसडीएम पर जोर-जबर्दस्ती और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
एसपी ने बताया कि इंटर्नशिप के लिए आए आईआईटी की छात्र-छात्राओं को एसडीएम रियाज अहमद ने 1 जुलाई को अपने आवास पर आयोजित पार्टी में बुलाया था। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि पार्टी रात भर चली थी। 2 जुलाई को जब वह अपने साथियों के साथ एसडीएम आवास से निकलने वाली थी तब अकेले होने का फायदा उठाते हुए आईएएस अधिकारी ने उसके साथ कथित रूप से बदतमीजी की। आईएएस अधिकारी ने पीड़िता का चुम्बन लिया और फिर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने महिला थाने में आईएएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एसडीएम को हिरासत में लिया फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।