हैदराबाद रवाना हुए तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

हैदराबाद रवाना हुए तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

PATNA : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने के ठीक पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ जितने लोग भी कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं उन सब की स्पीडी रिकवरी हो, ऐसी मेरी कामना है.


तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से कैबिनेट के मंत्री और सीएम आवास के लोग कोरोना संक्रमित पाए गये थे, मुझे शक था कि सीएम भी जरूर संक्रमित हुए होंगे. लेकिन कोई नहीं जल्द ही सब रिकवर हों. सीएम नीतीश भी जल्द स्वस्थ हों.


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. सीएम कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गयी है. फिलहाल CM नीतीश चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं. नीतीश कुमार के करीबी कई लोगों के संक्रमित होने के बाद इस बात की आशंका जतायी जा रही थी कि सीएम भी संक्रमित हो सकते हैं.


साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. वैशाली में पैसे लेकर वैक्सीन लगाने के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि इसको हमलोग जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा कि वैशाली में जिस तरह से वैक्सीन के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, निश्चित तौर पर उसकी जांच होनी चाहिए.