MUZAFFARPUR: जिले के मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है.
यह मामला जिले के कटरा के लेवदी गांव की है. जहां रविवार की देर रात आरोपी पति मो.अख्तर ने अपनी पत्नी रौशन खातून (45 साल) की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया.
मर्डर के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की मानसिक हालत कुछ महीनों से ठीक नहीं थी. मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट