हम लोग गांव की पाठशाला में पढ़ रहे और तेजस्वी चरवाहा विद्यालय में इसलिए उन्हें है ज्यादा ज्ञान : नीरज

हम लोग गांव की पाठशाला में पढ़ रहे और तेजस्वी चरवाहा विद्यालय में इसलिए उन्हें है ज्यादा ज्ञान : नीरज

NALANDA:जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर नीतीश को वैचारिक रुप से कंगाल कहे जाने पर पलटवार किया है।अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल राजगीर में में आयोजित जदयू की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर पहुंचे सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया है।


नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हमलोग को तो उतना ज्ञान नहीं है। हम लोग गांव की पाठशाला में पढ़े हैं और वह चरवाहा विद्यालय में इसलिए उनको ज्यादा ज्ञान है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की भाषा  बोलने से परहेज करें व मर्यादा में रहे। उन्होंने कहा कि राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण,कर्पूरी ठाकुर जी क्या इन लोगों को 26 वर्षों में 26 धन अर्जित करने के ज्ञान दिया था। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि ऐसे लोग वैचारिक रूप से दरिद्र माने जाते हैं। उन्होनें कहा कि राजनीतिक को व्यवसाय नहीं बनाये। बाकी रहा कंगाल कहे जाने बाली बात तो कंगाल कौन है यह तो सबको पता है मुख्यमंत्री जी कालाधन की संपत्ति नहीं बनाते हैं।


बता दें कि तेजस्वी ने जेडीयू के अंदर मचे घमासान पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार वैचारिक रुप से कंगाल और दुर्लभ नेता हैं। नीतीश की विचारधारा का पता उनके विद्धान नेताओं को भी नहीं है।तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी ऐसे नेता व ऐसी पार्टी के अध्यक्ष हैं जिनकी विचारधारा व वैचारिक दृष्टि की स्पष्टता उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ विद्वान नेताओं को मालूम नहीं है। आम जनता और कार्यकर्ताओं को तो छोड़ ही दिजीए। फिर तेजस्वी ने लिखा कि क्या वैचारिक रूप से कंगाल ऐसे दुर्लभ नेता और पार्टी कहीं और मिलेंगे?