हॉस्पिटल के गार्ड और स्टाफ के साथ डॉक्टर ने की शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद उपाधीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण

हॉस्पिटल के गार्ड और स्टाफ के साथ डॉक्टर ने की शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद उपाधीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण

SAHARSA: कोसी का PMCH कहे जाने वाले सहरसा सदर अस्पताल शाम होते हीं मयखाना में तब्दिल हो जाता है। यहां अक्सर ड्यूटी करने वाले अस्पताल कर्मी से लेकर सुरक्षा गार्ड तक शराब के नशे में धुत देखे जाते हैं। इस बार अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी पर कैंपस में शराब पार्टी करने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल के उपाधीक्षक ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। 


बताया जाता है कि सहरसा सदर अस्पताल के कर्मचारी, गार्ड और डॉक्टर मिलकर कैम्पस में शराब पार्टी कर रहे थे। जब लोग वीडियो बनाने लगे तो सभी मौके से भाग गये लेकिन गार्ड इतना नशे में था कि लड़खड़ाकर वही गिर गया। वही डॉक्टर भी शराब के नशे में थे वो भी अपनी गाड़ी ड्राइव करके वहां से भागे। मामला शुक्रवार की देर रात का बताया जा रहा है। 


शराब पार्टी करते वीडियो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि बिहरा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक बच्चा सदर अस्पताल में भर्ती है। ईलाज के अभाव में परिजन परेशान थे। परिजनों ने इसकी सूचना गांव के जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार को फोन पर दी। जिसके बाद जिला परिषद प्रतिनिधि देर रात उनके बच्चे का सुध लेने सदर अस्पताल पहुंचे थे। 


उन्होंने देखा कि अस्पताल के बच्चा वार्ड में ना तो एक भी  डॉक्टर है और ना नर्स-स्टाफ ही है। कुछ लोग शराब के नशे में टूल होकर गिरते नजर आ रहे थे। जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में शराब पार्टी चल रहा था और फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे। वहीं कुछ लोग कार के पास थे, जब वे कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में डॉ० रौशन लाल और कुछ लोग शराब के नशे में टूल थे। 


जिसका वीडियो वो अपनी मोबाईल में कैद कर लिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन जबतक पुलिस सदर अस्पताल पहुंचती उससे पहले सब लोग कार लेकर मौके से फरार हो गए। मामला संज्ञान में आते ही सदर थाना पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अस्पताल के उपाधीक्षक ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।