होम्योपैथिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

होम्योपैथिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

JAHANABAD: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। इस घटना की जांच में यह बात सामने आई थी कि होम्योपैथिक दवा से बने शराब को पीने से मौतें हुई थी। जिसके बाद सरकार ने सभी डीएम और एसपी को होम्योपैथिक दवा सेंटरों पर जांच करने का आदेश दिया। 


इसी क्रम में आज जहानाबाद में कई जगहों पर छापेमारी की गयी। नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड स्थित एक होम्योपैथिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में भी छापेमारी की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय एवं नगर थानाध्यक्ष की देख-रेख में होम्योपैथिक दवा बनाए जाने की फैक्ट्री में छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि फैक्ट्री से मिले सैंपल को ड्रग इंस्पेक्टर को सौंपा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।