होली की तैयारी में जुटे बिहार के शराब माफिया, हिमाचल से पहुंची बड़ी खेप के साथ दो अरेस्ट

होली की तैयारी में जुटे बिहार के शराब माफिया, हिमाचल से पहुंची बड़ी खेप के साथ दो अरेस्ट

ARWAL: रंगो के त्योहार होली को अब महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में लोग होली में धमाल बचाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार के शराब माफिया भी होली की तैयारियों में जोरशोर से जुट गए हैं और दूसरे प्रदेशों ने शराब की खेप बिहार पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला अरवल से सामने आया है, जहां कलेर थाने की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है।


दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर कलेर थाने के पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। डीएसपी कृति कमल के नेतृत्व में कलेर पुलिस ने एनएच 139 पर नया पुल के पास वाहन जांच के दौरान औरंगाबाद की तरफ से आ रही ट्रक को रोका हालांकि, ट्रक चालक ने स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे खदेड़कर धर दबोचा।


तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 583 कार्टून में कुल 5176 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब का रहने वाला है और हिमाचल प्रदेश से शराब की खेल लेकर बिहार के दरभंगा जा रहा था। फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर शराब मफिया तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।