होली का सामान खरीदने गये 3 मजदूरों को बेलगाम ट्रक ने रौंदा, दो की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

होली का सामान खरीदने गये 3 मजदूरों को बेलगाम ट्रक ने रौंदा, दो की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

AURANGABAD: होली के बीच एक दर्दनाक हादसा औरंगाबाद में हुई है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन मजदूरों को रौंद दिया है। इस घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर मौत हो गयी है जबकि एक की हालत काफी गंभीर हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर होली का सामान खरीदने के लिए शिवगंज बाजार जा रहे थे तभी सड़क को पार करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। इस हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


यह हादसा मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के पास दधपी मोड़ के पास हुई है। मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत खोरी गांव निवासी सीताराम और सहाबर उरांव के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान कुँवर पन्ना के रुप में हुई है। तीनों मजदूर दधपी मोड़ स्थित भारत ईट भट्टा चिमनी पर मजदूरी करते थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।