होली का फरमाइशी गाना बजाने को लेकर विवाद, दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो आया सामने

होली का फरमाइशी गाना बजाने को लेकर विवाद, दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो आया सामने

JAMUI: जमुई से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां डीजे बजाने को लेकर दो गुटो के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। मारपीट के दौरान एक दूसरे पर लाठी बरसाने का वीडियो भी सामने आया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना जमुई के उझंडी मोहल्ला स्थित काली स्थान मंदिर के पास  की है। 


वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दो गुट एक दूसरे पर लाठी डंडा बरसा रहे हैं। बताया जाता है कि डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच पहले विवाद हुआ फिर बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने लगे। लोगों का कहना है कि डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। 


बताया जाता है कि होली पर्व को लेकर दोनों गुट अलग-अलग गाना बजाने की फरमाइश कर रहे थे इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक आ गयी। इस घटना की सूचना दोनों पक्ष में से किसी ने पुलिस को नहीं दी। लेकिन मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


वायरल यह वीडियो जमुई के थानाध्यक्ष अरुण कुमार के पास भी पहुंचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एक पक्ष की ओर से मामले को लेकर आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।