कोरोना काल में होल्डिंग टैक्स भरना मत भूलिए, पटना नगर निगम लगायेगा जुर्माना

कोरोना काल में होल्डिंग टैक्स भरना मत भूलिए, पटना नगर निगम लगायेगा जुर्माना

PATNA : कोरोना संकट के इस काल में पटना नगर निगम होल्डिंग टैक्स को लेकर पेनाल्टी वसूलने की तैयारी में लगा है .पटना नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 में करीब 78 हजार करदाताओं को छूट का लाभ दिया है.

 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में करीब 21ं.6 7 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में लोगों ने जमा कराए. जून में सबसे अधिक 57441 करदाताओं ने 16.80 करोड़ होल्डिंग टैक्स  लोगों ने जमा किए. पिछले वर्ष जून में टैक्स कलेक्शन करीब 10 करोड़ था.


 संपत्ति के का भुगतान 30 जून तक कर दिया जाता है तो करदाताओं को पांच फ़ीसदी की रियायत देने का प्रावधान है. 30 सितंबर के बाद होल्डिंग टैक्स चुकाने पर बकाया राशि पर हर महीने 1.5 फ़ीसदी ब्याज वसूलने का प्रावधान है. निगम प्रशासन ने होल्डिंग मालिकों से अनुरोध किया है कि पेनाल्टी  से बचने के लिए 30 सितंबर तक होल्डिंग टैक्स जमा करा दें.