Bihar News: बिहार को 2 नई रेलवे लाइन की सौगात, बनेंगे 14 नए रेलवे स्टेशन और कई हॉल्ट Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी Bihar News: बिहार बंद का असर दिखना शुरू, बंद हुआ महात्मा गांधी सेतु; सड़क पर उतरे कार्यकर्त्ता Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 08 Oct 2023 03:37:15 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के बेगुसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक मुस्लिम समुदाय के एक लड़के ने हिंदू लड़की से प्रेम कर उसे बहला - फुसला कर लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दवाब बनाने लगा। जिसका लड़की ने विरोध किया तो लड़के ने उसे घर से अगवा कर लिया। इसके बाद जब लड़की के पिता को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज करवाई है।
इस मामले में लड़की के पिता ने जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें कहा है कि- मैं सरौंजा का निवासी हूँ कल करीब 10 बजे दिन में मेरी लड़की को सोची समझी साजिश के तहत मो० आशीफ ने लोभ- प्रलोभन दे अगवा कर लिया। उसी दौरान मेरा पुत्र गुजफरा बाजार आ रहा था तो देखा कि मेरी पुत्री मो. आसिफ एवं एक अन्य लड़का अपाची मोटर साईकिल पर बैठाकर भाग रहा। इससे पूर्व में भी से सभी लोग मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर भगाने क प्रयास किया। लेकिन सफल न हो सका था। लड़की के पिता का दावा है कि युवक उनकी पुत्री को अगवा कर गलत जगह बेच देगा।
वहीं, इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस प्रसाशन एक्शन में आई और तुरंत करवाई करते हुए मामले की आरोपी और लड़की को रोसड़ा से पुलिस ने बरामद कर लिया। उसके बाद दोनों को वीरपुर थाना पर लाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह मालूम करने में जुटी हुई है कि लड़का ने लड़की को अगवा किया था इसके पीछे की वजह कुछ अलग है।
उधर, इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि - बेगूसराय जिले में हिंदू सुरक्षित नहीं है। सरकार मुस्लिम आधारित राजनीति कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में सुनियोजित की तरीके से लव - जिहाद हो रहा है। यह बेगूसराय में नया खेल शुरू हो गया है। ऐसे में अब जिले में बेटे एवं बेटियों को हिंदूओ को संस्कार देने की जरूरत है। आज कोई भी भगवा गमछा धारण कर एवं फर्जी हिंदू बनकर हिंदुओं के गरीबों की बहू -बेटी को बहला फुसलाकर कर अपने धर्म से जोड़ रहा है।